
उत्तराखंड में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। एडीज मच्छर के लिए इस समय प्रदेश का मौसम अनुकूल बना हुआ है, जिसके चलते डेंगू के मरीज भी बढ़ रहे हैं। रविवार को तीन जिलों में डेंगू के मरीज की संख्या बढ़ी है। देहरादून में 12 और हरिद्वार में पांच मरीज डेंगू के मिले हैं जबकि नैनीताल में सबसे ज्यादा 13 मरीज पाए गए। राहत की बात यह रही थी डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई। उत्तराखंड में अब तक 2180 डेंगू के मामले सामने आए हैं जिनमें से लगभग 81% यानी 1775 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 391 सक्रिय मामले हैं। डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका जिला देहरादून है। देहरादून में भी रायपुर क्षेत्र में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं।पर्वतीय क्षेत्रों में भी लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी डेंगू को नियंत्रित करने को हर संभव कदम उठाने का दावा कर रहे हैं। उसके बावजूद प्रतिदिन डेंगू के मरीजों में वृद्धि हो रही है।देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चला रहे हैं। जन जागरूकता लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास किया जा रहे हैं। अभियान के तहत रविवार को जिला सूचना अधिकारी बीसी नेगी और जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी के नेतृत्व में अपर नत्थन पुर और लोअर नत्थनपुर में लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।