
उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर देहरादून में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। शनिवार को जिले में 17 और लोगों को डेंगू हुआ है। हालांकि, एक हफ्ते से डेंगू के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।शनिवार को प्रेम नगर, राजपुर, रायपुर, सुभाष नगर और पटेल नगर आदि स्थानों से डेंगू के नए केस सामने आए हैं। इनमें से पांच मरीज सीएमई अस्पताल और पांच मरीज महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं, जबकि कैलाश हॉस्पिटल में चार और एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश में तीन भर्ती हुए हैं। हल्के लक्षण वाले मरीज अस्पतालों में भर्ती होने की बजाय घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। फिलहाल डेंगू से राहत मिलने की उम्मीद कम है, क्योंकि मौसम का मिजाज डेंगू के मच्छरों के पनपने के लिए मुफीद बना हुआ है।विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार वातावरण में जब तक तापमान का स्तर 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आ जाएगा, तब तक मच्छर की सक्रियता बनी रह सकती है। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पतालों में भी भारी दबाव बना हुआ है। डेंगू मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड फुल हैं। ब्लड बैंकों में भी ब्लड और प्लेट्सलेट की कमी बनी हुई है। जिसकी वजह से तीमारदारों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।