
Seismograph recording the seismic activity of an earthquake.
त्तरकाशी में सुबह लगभग 8.35 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। लोग तुरंत भय से घर छोड़कर बाहर भागे। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सोमवार सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से भूकंप के पुष्टि की गई। इससे पहले भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से धरती डोली है। तब भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही थी।