
jim corbett national park, ramnagar, Uttarakhand / India - March 2, 2020 - Wild Female Bengal Tiger walking head on to safari vehicles full with tourists or wildlife photographers and nature lovers
उत्तराखंड शासन की ओर से कार्बेट, फाटो व सीतावनी पर्यटन स्थलों का शुल्क बढ़ाने के बाद नए शुल्क को विभाग संशोधित करने में जुट गए हैं। कार्बेट पार्क में डे सफारी, नाइट स्टे से लेकर फोटोग्राफी करने तक के लिए जेब और ढीली करनी होगी। हालांकि फाटो व सीतावनी के लिए एक परमिट पर 500 रुपये बढ़े हैं। यहां का शुल्क अब 15 सौ रुपये हो गया। पर्यटन जोन में डे विजिट (चार घंटे) के लिए अधिकतम छह लोगों तक पहले एक हजार रुपये का परमिट कटता था। अब यह परमिट डे विजिट के लिए प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क मिलाकर छह लोगों का 3380 रुपये का हो गया। इसके अलावा आठ सौ रुपये गाइड व बिजरानी का 25 सौ रुपये अलग से देने होंगे।ऐसे में बिजरानी में डे सफारी करने के लिए पर्यटकों को 6680 रुपये देने होंगे। जबकि पहले 43 सौ रुपये चुकाने होते थे। इसके अलावा कार्बेट में फोटोग्राफर के लिए भी कैमरे का शुल्क बढ़ाया गया है। पहले एसएलआर कैमरा मूवी का कोई शुल्क नहीं था। अब भारतीय को एक हजार व विदेशी पर्यटक को दो हजार रुपये चुकाने होंगे।