
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पिछले दिनों धूप और उमस के बीच अब तेज बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। गुरुवार की देर रात से शुरू हुई बारिश का असर शुक्रवार को दिखा। शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। तेज बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून के आसमान में बादलों का असर साफ दिख रहा है। सिस्टम बनने की स्थिति में यहां पर बूंदाबांदी के आसार हैं। शुक्रवार को देहरादून में हुई तेज बारिश के बाद शनिवार को सुबह से शहर में उमस जैसी स्थिति में कुछ कमी आई है। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने और बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।