
Indian labourer fumagates an alley to prevent dengue
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। अब डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने एक नया प्लान तैयार किया है। जिसमें एक जगह पर 10 से अधिक मरीज मिलने पर उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। दरअसल, प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1,130 पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक 655 मामले देहरादून में सामने आए हैं।बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने अब नया प्लान तैयार किया है। जिसमें कोविड की तरह डेंगू रोकथाम के लिए रणनीति बनाई गई है।
देहरादून में रोजाना डेंगू के मामले बढ़ने पर नगर निगम के 100 वार्डों में रोकथाम के लिए नए प्लान पर काम होगा। डेंगू से बचाव और रोकथाम के लिए नगर निगम देहरादून के 100 वार्डों में लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य, नगर निगम, शहरी विकास की टीम बनेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डेंगू रोकथाम के लिए प्लान बनाया गया है।राज्य सचिवालय में सोमवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने डेंगू नियंत्रण समीक्षा बैठक की। अन्य जनपदों के मुकाबले देहरादून जनपद में डेंगू के ज्यादा मामले देखने में सामने आ रहे हैं। सचिव स्वास्थ्य ने इसको लेकर जिलाधिकारी सोनिका से पूरा फीडबैक लिया। डेंगू के हॉट स्पाट बन रहे इलाकों को लेकर भी बैठक में बात हुई।
समीक्षा बैठक में तय किया गया कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से अगले चार दिन देहरादून जनपद में डेंगू को लेकर महाअभियान चलाया जाएगा। जनपद में चिकित्सा अधिकारी और आशाओं को घर-घर जन जागरूकता की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। चिकित्सा अधिकारी, आशा कार्यकर्ता और अन्य विभागों की टीम घर-घर जागकर लोगों को डेंगू को लेकर जागरूक करेंगी साथ ही अगर कहीं डेंगू का लार्वा है तो उसको नष्ट करने का काम भी