उत्तराखंड में बारिश अभी होती रहेगी। हालांकि, 31 अगस्त तक मौसम साफ की संभावना है। वहीं, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और एक-दो दौर की तीव्र बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में धूप खिलने के आसार हैं।मानसून की धीमा पड़ने पर तापमान बढ़ने लगा है और उमस भरी गर्मी फिर से सताने लगी है। रविवार को भी एक से दो दौर की तेज बारिश हुई, जबकि पूरे दिन अच्छी धूप खिली रही। अब मौसम का मिजाज बदल रहा है और लगातार हो रही बारिश से भी राहत मिलती दिखाई दे रही है।मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले सप्ताह में उत्तराखंड में बारिश का दौर थमने की संभावना है। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। ज्यादातर जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उत्तराखंड में दो माह से हो रही बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर है। नदियां अभी भी अपनी वास्तविक स्वरूप में नहीं लौटी हैं और भूस्खलन का दौर जारी है। टिहरी बांध की झील का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगोत्री हाईवे पर भी भूधसांव होने लगा है।
ताजा न्यूज़
December 9, 2024