उत्तराखंड में रविवार को कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीव्र से अति तीव्र बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार रविवार को कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में शनिवार को मौसम साफ रहने के कारण नदियों का जलस्तर भी घटने लगा है। त्रिवेणी घाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग दो मीटर नीचे आ गया है। जबकि डाकपत्थर में यमुना नदी खतरे के निशान से थोड़ा नीचे बह रही है। मौसम विभाग ने 27 से 29 अगस्त तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में जुलाई में 552.7 एमएम बारिश हुई थी, जो सामान्य से 32 फीसदी अधिक है। वहीं 25 अगस्त तक 342.3 एमएम बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से पांच फीसदी अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मानसून सीजन में अब तक बारिश के पैटर्न में बदलाव देखने को मिला है। तेज बारिश का मुख्य कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी प्रणाली का प्रभाव है। अगले तीन दिन में इसके कम होने का असर दिखेगा।
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024