उत्तराखंड सरकार ने एमपीजी कॉलेज मसूरी के शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। एमपीजी कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और प्रचार्य अनिल चौहान की तरफ से शैक्षिक कार्मिकों के अनुमोदन आरक्षण रोस्टर में कुछ विसंगतियों का उल्लेख करते हुए आरक्षण रोस्टर को संशोधित किए जाने का अनुरोध किया गया था। वर्तमान में आरक्षण रोस्टर से संशोधन किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच, एमपीजी कॉलेज की तरफ से समाचार पत्रों में रिक्त पदों के लिए विज्ञापन छपवा दिया गया। इसका संज्ञान लेते हुए सरकार ने कार्यवाही पर रोक लगा दी है।