कोटद्वार-पौड़ी हाईवे तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया है। कोटद्वार से करीब 6 से 8वें किमी के बीच पौड़ी नेशनल हाईवे बदहाल बना है। दो किमी पैच पर सात से आठ जगहों पर मलबा-बोल्डर आने से हाईवे पर ध्वस्त पड़ा है।हाईवे बंद होने से लैंसडौन समेत गढ़वाल के सभी बाजारों और कस्बों में फल सब्जी, अंडे व दूध की आपूर्ति नहीं हो सकी। वहीं हाईवे खाेलने के लिए एनएच खंड धुमाकोट जुटा हुआ है। यहां रात में भी मलबा हटाने का काम जारी है। शुक्रवार को हाईवे खुलने की उम्मीद है।कोटद्वार-पौड़ी हाईवे बंद होने से जरूरी काम से कोटद्वार आने वाले लोग कहीं चट्टान पर चढ़कर तो कहीं खोह नदी के किनारे मलबे के ऊपर से होकर आवाजाही करते रहे। खतरे की आशंका को देखते हुए दुगड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज सूरत शर्मा की ओर से लोगों को ऐता रामणी पुलिंडा मार्ग से भेजा जा रहा है। जबकि छोटे वाहनों को पुलिस प्रशासन ने रामणी पुलिंडा होते हुए कोटद्वार के लिए भेजा गया।जबकि यहां भारी वाहनों की आवाजाही ठप है। वहीं एनएच खंड धुमाकोट के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि हाईवे से बोल्डरों को तोड़कर हटाया जा रहा है। कई बड़े बोल्डरों को विस्फोट करके तोड़ना पड़ रहा है। हाईवे जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। मौसम अनुकूल रहा तो शुक्रवार सुबह से हाईवे पर यातायात बहाल करा दिया जाएगा।