बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती ताश को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिनको देखते हुए माना जा रहा है कि बीजेपी सिम्पैथी कार्ड के जरिये इस सीट पर अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने की पूरी तैयारी में हैं। वहीं पार्वती दास ने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने की बात कही है।बात दें कि अप्रैल माह में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव होने जा रहा है। बीजेपी ने स्व. चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास का नाम फाइनल कर दिया है। बीजेपी ने केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को पैनल में 3 लोगों का नाम भेजे थे। जिसमें दिवंगत मंत्री की पत्नी पार्वती दास, बीटा गौरव दास और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्य का नाम शामिल था।
उधर कांग्रेस हाल ही में पार्टी में शामिल हुए एडवोकेट बसंत कुमार को प्रत्याशी बनाया है। उधर आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशी बसंत कुमार के कांग्रेस में चले जाने के बाद अब आप में उथलपुथल मची हुई है।
बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास एक गृहिणी हैं और बेहद सादगी से रहने वाली महिला हैं। वे इंटर पास हैं। सादगी पूर्ण परिवेश में रहने वाली पार्वती दास क्षेत्र में साधारण महिला के रूप में जानी जाती हैं। जिसको देखते हुए भी उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। हालांकि उनका अब तक कोई राजनीतिक जीवन नहीं रहा है।
स्व. चंदन रामदास के निधन के बाद वह पहली बार राजनीति में उतर रहीं हैं। वे केवल पति के चुनाव में प्रचार तक ही सीमित रहीं हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या स्व.रामदास के बाद अब बागेश्वर की जनता पार्वती दास को भी भारी मतों से विजयी बनाती है। विदित हो कि उप चुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर को मतगणना और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।