दक्षिण सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। अभिनेता रजनीकांत ने भगवान बद्री विशाल से जनकल्याण की प्रार्थना की। वहीं, रजनीकांत को मंदिर में देख लोगों में उनसे हाथ मिलाने की होड़ लगी रही।बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने धाम पहुंचने पर अभिनेता रजनीकांत का स्वागत किया। उन्हें भगवान बदरीविशाल के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद एवं तुलसी की माला भेंट की। शाम के समय बद्रीनाथ धाम पहुंचकर रजनीकांत ने सायंकालीन पूजा, स्वर्ण आरती में शामिल होकर भगवान बदरीनारायण के दर्शन किए। उसके बाद उन्होंने रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भेंट की। इस दौरान फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वह अभिभूत हैं। उन्होंने भगवान से जनकल्याण और देश की सुख-समृद्धि की कामना की। अभिनेता रजनीकांत आज बद्रीनाथ धाम के प्रवास पर ही हैं।फिल्म अभिनेता रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर रिलीज होने से पहले ही उत्तराखंड आ गए थे। रजनीकांत बुधवार शाम को बेंगलुरु की फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। सुपरस्टार रजनीकांत का 15 अगस्त तक उत्तराखंड में ही रहने का प्लान है। रजनीकांत की नई ऐक्शन थ्रिलर फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हो चुकी है।
ताजा न्यूज़
September 10, 2024