उत्तराखंड के बाजपुर में भूमि बचाओ आंदोलन के छठे दिन महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। सैकड़ों महिलाओं ने 20 गांव की मिट्टी 20 कलश में भरकर आंदोलन स्थल पर जा पहुंची और किसानों को अपना समर्थन दिया। 20 गांवों की जमीन बचाने के लिए किसान धरना दे रहे हैं। बाजपुर विधानसभा में 20 गांव की लगभग 6 हजार एकड़ भूमि पर तत्कालीन डीएम ने खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से लगातार पीड़ित किसान और मजदूर अपनी जमीन पर अधिकार मांग रहे हैं।सरकार के आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल पाने के बाद गुस्साए किसानों ने गत 1 अगस्त को भूमि बचाओ आंदोलन की शुरुआत की थी। इस आंदोलन को हर वर्ग का समर्थन मिलता दिखाई दें रहा है। इसी बीच, इन 20 गांवों की महिलाओं ने एक ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया जोकि एक चर्चा का विषय बन गया। महिलाओं ने सभी 20 गांवों से मिट्टी इकट्ठा कर एक कलश बनाया जिसको लेकर वे धरना स्थल पर पहुंची और अपना समर्थन दिया। ये मिट्टी उन 20 गांवों की है जहां की लगभग 6 हजार एकड़ भूमि का स्वामित्व छिना गया है।