उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, उधम सिंह नगर और चंपावत में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन 6 जिलों में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ , बागेश्वर जिले के कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार 12 अगस्त को 6 जिलों में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नदी किनारे न जाएं। पुलिस प्रशासन की तमाम अपीलों के बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं और नदियों के पास मौज मस्ती कर रहे हैं। शुक्रवार को भी तीन युवक सॉन्ग नदी पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे। नदी में ज्यादा पानी आने के कारण फंस गए। रायपुर थाना प्रभारी कुंदन नाम के अनुसार बारिश को देखते हुए पुलिस गश्त पर थी। तभी गश्त पर निकली पुलिस टीम सोंग नदी के पुल पर पहुंची तो वहां कुछ युवक खड़े दिखाई दिए। पूछने पर पता चला कि 3 लोग नदी में फंस गए हैं। जो मोबाइल की रोशनी दिखा कर मदद मांग रहे हैं। लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस टीम ने इन तीनों को नदी से किसी तरह बाहर निकाला।