उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया है, जो कि रोंगटे खड़े कर सकता है. दो महीने पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या की थी. इसके बाद गड्ढा खोदकर शव दफन कर दिया था. इसके बाद अपनी नाबालिग साली को घर ले आया था और कथित तौर पर उससे शादी भी कर ली थी. इस दौरान उसके साथ भी हैवानियत की हदें पार कर दी थीं. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया, 27 जुलाई को सूचना मिली कि प्रतापपुर गांव निवासी संतोष कुमार ने पत्नी की हत्या कर शव को नाले मे दफन कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच के दौरान अहम सुराग मिले. इसके बाद आरोपी को आनंदपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया.आरोपी ने पहले बच्चे को बेच दिया गया था. इतना ही नहीं, दूसरी लड़की को उसने मार डाला था. हालांकि, आरोपी का कहना है कि दूसरी बच्ची मरी पैदा हुई थी. इसके बाद जब पत्नी तीसरी बार गर्भवती हुई तो संतोष अपनी साली को देख-रेख के लिए घर ले आया था. इस मामले में भी हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाए. जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तोवो उसे वापस ले गए. इसके बाद दो महीने पहले आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद अपनी ससुराल पहुंचा और नाबालिग साली को घर ले आया. कथित तौर पर उसके साथ शादी भी कर ली. इन दो महीने में उसने नाबालिक को प्रताड़नाएं दीं. उसके नाखून उखाड़ दिए, गुप्तांग पर हमले किए.एसएसपी का कहना है कि आरोपी साइको है जिस तरह उसने दूसरी पत्नी की हत्या की, उससे लगता है कि उसने पहली पत्नी को भी मार डाला था.