मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में 29 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किया गया है।उत्तराखंड में बुधवार को चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जाहिर करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अन्य 8 जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। यहां गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश का येलो अलर्ट भी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किया गया है।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024