मेरठ के एक युवक ने 13 साल की किशोरी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। इसके बाद हर पोस्ट पर कमेंट कर किशोरी को बहलाया और फिर उसे अपने साथ मेरठ भगा ले गया। युवक ने किशोरी को 2 महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। रायपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को मुक्त कराया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस जांच में पिता के मोबाइल से यह राज खुला कि किशोरी ने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई हुई थी और उसी के जरिए पुलिस युवक तक पहुंची।जानकारी के अनुसार 27 मई को रायपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना रायपुर में तहरीर दी थी। रायपुर थाना अध्यक्ष कुंदन राम के मुताबिक रायपुर निवासी ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय किशोरी लापता है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी परिवार के सदस्यों का फोन लेकर चोरी-छिपे किसी से बात करती थी। पुलिस ने जब किशोरी की इंस्टाग्राम आईडी खोली पता चला कि उसने जितनी भी फोटो और वीडियो पोस्ट की थी, उनमें एक युवक ने लाइक और कमेंट किए थे। जांच में युवक के मेरठ में होने का पता चला। 21 जुलाई को पुलिस टीम ने मेरठ में युवक के घर दबिश दी तो पता चला कि वह दत्तावली गेसुपुर अलग रह रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी विकास कश्यप (22) को दत्तावली गेसुपुर से गिरफ्तार किया और बंधक किशोरी को भी बरामद किया। किशोरी ने अपने बयान में दुष्कर्म की बात कही। पुलिस ने आरोपी विकास कश्यप पर अपहरण और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।