उत्तराखंड में आगामी 27 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। राज्य के 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है। डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से राजमार्ग और संपर्क मार्ग बंद हो सकते हैं।उत्तरकाशी पुलिस ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि मानसून के चलते सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं। पहाड़ दरक रहे हैं। इसीलिए फिलहाल वे अपनी यात्रा को रोक दें। सितंबर माह में यात्रा के अनुकूल मौसम होने पर ही यात्रा के लिए आए।