उत्तराखंड में हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए 25 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन होने से बंद होने से मार्ग बंद होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 25 जुलाई तक गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के पौड़ी के थलीसैंण और उत्तरकाशी के पुरोला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 23 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश होने की संभावना है। रविवार, 23 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।वहीं 24 जुलाई को प्रदेश के 6 जिलों देहरादून पौड़ी चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार पढ़ सकती है।
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024