नैनीताल में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से पीछा छुड़ाने और नये प्रेमी के साथ जिंदगी बसाने के चक्कर में पुराने प्रेमी के मर्डर की जैसी साजिश रची उससे हर कोई हैरान है। प्यार और धोखे की इस डर्टी लव स्टोरी में हुई हत्या ने नैनीताल में सनसनी फैला दी है। हत्यारोपी माही आर्या उर्फ डौली क्षेत्र में काफी रसूखदार मानी जाती है। वह काफी शातिर है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि माही का नाता शहर के बड़े रसूखदार लोगों से है जो अक्सर माही के घर आते जाते रहते थे। अब पुलिस का फोकस माही को पकड़ने पर है, क्योंकि उसकी गिरफ्तारी के बाद और भी कई राज खुल सकते हैं।माही अपने माता-पिता से अलग रहती है। यहां तक कि जिस संपेरे रमेश नाथ की मदद से माही ने अपने प्रेमी को मरवाया, उस संपेरे से भी माही के शारीरिक संबंध थे। माही आर्य खुद को अविवाहित बताती थी, लेकिन पुलिस जांच में यह सामने आया कि उसकी हल्द्वानी के एक पूर्व सभासद के पुत्र से शादी हुई थी। जब माही उर्फ डोली का संपर्क शहर के रसूखदारों से बढ़ने लगा तो उसके ठाठबाट भी बढ़ गए। इसके बाद उसने ससुराल और अपने माता-पिता से भी दूरी बना ली।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो कड़ियाँ जुड़ती गयी और सारा मामला खुल गया। माही आर्या की कॉल डिटेल की जांच में जब संपेरे रमेश नाथ का नंबर मिला तो पुलिस सारी कहानी समझ गई।
ताजा न्यूज़
September 10, 2024