उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदूर में बच्चे को बचाने के लिए मां कुएं में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।बभनी थाना क्षेत्र के सेंदूर गांव निवासी श्याम दास की पत्नी ललिता देवी (30) शनिवार दोपहर घर के सामने कच्चे कुएं पर कपड़े धोने गई थी। इस दौरान उसका पांच वर्षीय पुत्र सतेश भी मौजूद था। कपड़े धुलते समय सतेश अचानक कुएं में जा गिरा। मां की नजर पड़ी तो बेटे को बचाने के लिए उसने भी गहरे कच्चे कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में पानी काफी नीचे होने के कारण ललिता देवी गोते लगाकर काफी देर उसे ढूंढती रही। इसी कोशिश में वह भी डूब गई। कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे ग्रामीण शोरगुल मचाते हुए कुएं की ओर दौड़े और मां-बेटे को बाहर निकालने का प्रयास किया। पति श्याम दास भी मौके पर पहुंचे और कुएं में कूदकर उसने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक श्याम दास के पत्नी और मासूम बेटे की मौत हो चुकी थी।
ताजा न्यूज़
July 23, 2024