सेंट्रल काउंसिल आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के 15वें स्वास्थ्य चिंतन शिविर में 22 से अधिक राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जुटेंगे। 14 से 15 जुलाई तक देहरादून में दो दिन तक चलने वाले शिविर में आठ सत्र में स्वास्थ्य के एजेंड़े पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शिविर का उद्घाटन करेंगे।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर की तैयारियों के बारे में जानकारी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य चिंतन शिविर की मेजबानी उत्तराखंड को दी है। जिसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। अभी तक 22 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों का प्रोटोकॉल आ चुका है।इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार के उप मुख्यमंत्री, मेघालय व सिक्किम के मुख्यमंत्री भी शिविर में शामिल होंगे। 14 जुलाई को शिविर का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार, प्रो. एसपी बघेल भी मौजूद रहेंगे। शिविर में 108 प्रतिनिधि अलग-अलग आठ सत्रों में स्वास्थ्य एजेंडे पर मंथन करेंगे।
चिंतन शिविर में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, आयुष्मान भव कैंपेन, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, मीजल्स रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी, मेडिकल नर्सिंग शिक्षा, अंग प्रत्यारोपण, डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम व गैर संचारी रोग प्रबंधन जैसे विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा।
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024