उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट है। बीते मंगलवार को बारिश ने पूरे प्रदेश में कहर मचाया, वहीं आज बारिश का क्या हाल रहेगा? यही सोच कर लो डरे हुए हैं। बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखंड में मानसून की बारिश (Uttarakhand live weather News) के साथ ही लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जिस वजह से लोगों को पहले ही सूचित किया जा रहा है कि अनावश्यक आवाजाही ना करें। प्रदेश के हर छोटे बड़े अपडेट के लिए बने रहें एनबीटी ऑनलाइन के साथ।देहरादून स्थित केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हरिद्वार समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की अधिकांश नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को छू गया है। बांधों और जलाशयों में पानी खतरे के निशान के करीब है।गंगोत्री की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धराली में खीर गंगा के उफान पर आने से सड़क बह गई। उत्तरकाशी जिला प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश के बीच बंद सड़क को खोलने के लिए पिछले 12 घंटों से प्रयास जारी हैं।