उत्तराखंड में 11 जुलाई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने लोगों से जरूरी न होने पर यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है।जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों के डीएम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को 24 घंटे फोन ऑन रखें के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं, केंद्रीय जल आयोग ने बाणगंगा ( रायसी), हरिद्वार, धौलीगंगा, पिथौरागढ़ और कोसी (नैनीताल) नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की जानकारी दी है। विकासनगर टोंस और यमुना में उफान से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है। शुक्रवार को यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा के पार हो गया था।उत्तराखंड जल आयोग केंद्रीय जल आयोग ने उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन विभाग की स्थिति को देखते हुए निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। असामान्य मौसम, भारी बारिश की चेतावनी के दौरान उच्च वाले चित्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न देने की हिदायत दी है।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024