विकास नगर क्षेत्र में दो नाबालिगों से छेड़छाड़ का मामला बुधवार रात को सामने आया था। आरोप है कि नाबालिगों से समुदाय विशेष के युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने किसी तरह मामले को सुलझाकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया था लेकिन गुरुवार सुबह मामले ने फिर तूल पकड़ लिया।नाबालिग के पक्ष से लोग बाजार में इकट्ठा होने लगे और बाजार बंद करा दिया, जिससे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। मामला तनावपूर्ण होते देख नगर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने नगर पालिका कार्यालय में घुसकर नगर पालिका अध्यक्ष का घेराव किया। उनका कहना था कि शहर में बिना सत्यापन के कई फड़ और ठेले वाले व्यापार कर रहे हैं। बाहर से आने वाले असामाजिक तत्व युवतियों से छेड़छाड़ करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा ने एक सप्ताह में सभी फड़-रेहड़ी व्यापारियों के सत्यापन का आश्वासन दिया।हिंदू संगठनों के लोग जब बाजार में प्रदर्शन कर रहे थे तो उसी दौरान दूसरे समुदाय के लोग भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आए तो हालात तनावपूर्ण हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से धार्मिक नारे भी लगने लगे। पुलिसकर्मियों ने माहौल बिगड़ता देख तुरंत दोनों पक्षों के लोगों को अलग किया और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।एसएसपी ने देर शाम खुद विकास नगर क्षेत्र का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ विकास नगर क्षेत्र में कस्बा विकासनगर हरबर्टपुर ढकरानी बीमा वाला जीवनगढ़ और नवाब गढ़ आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इन क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
उन्होंने हिंदूवादी संगठनों की बैठक ली, जिसमें वर्तमान हालात को देखते हुए उनसे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। एसएसपी ने कहा कि जो भी व्यक्ति या समुदाय विधि विरुद्ध कार्य करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द व कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार दो समुदाय के मध्य हुए विवाद में साक्षी की तहरीर पर एससी एसटी और पोस्को एक्ट में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष में शरबती पत्नी शमीम की तहरीर पर थाना विकासनगर में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।