पहाड़ों में आफत बनकर बरस रहे मानसून के कारण यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। कई जगह सड़कों पर पहाड़ी से लगातार मलवा और पत्थर गिरने के चलते सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं, जिस कारण यात्रा कर रहे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास शनिवार को देर रात नाला उफान पर आ गया। जिसके बाद बद्रीनाथ धाम के लिए जा रही एक बोलेरो गाड़ी पानी के तेज बहाव वाले नाले में फस गई। गोविंदघाट के थाना प्रभारी एस जुयाल के मुताबिक वाहन में सवार सभी तीर्थ यात्रियों को थाने में रुकवाया गया है। ये यात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। हाईवे बंद होने के कारण सभी तीर्थ यात्रियों के वाहनों को पांडुकेश्वर में ही रोक दिया गया है।छिनका के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को लगभग 5 घंटे तक बंद रहा, सुबह करीब 5 बजे पहाड़ी से मलबा और पत्थर हाईवे पर गिरने के कारण सड़क बंद हो गई। इससे बद्रीनाथ की यात्रा पर आ रहे और बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी-लंबी कतारें हाईवे के दोनों और लग गई। जिसके बाद सुबह लगभग 10 बजे सड़क खुलने पर तीर्थ यात्रियों को छोड़ा गया छिनका में अभी भी पहाड़ी से पत्थर और मलवा रुक रुक कर सड़क पर गिर रहा है जिस कारण यहां निरंतर खतरा बना हुआ है।