हरियाणा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जगराज देवप्रयाग स्थित संगम तट पर स्नान करने के दौरान गंगा में बह गए। जगराज अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। इस दौरान संगम तट पर उनका पैर अचानक फिसल गया जिसके बाद यह हादसा हो गया। रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है पर अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।हरियाणा कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी संयुक्त निदेशक गजराज डांडी गुरुवार को ऋषिकेश से देवप्रयाग पहुंचे। साथ में पत्नी और बेटी भी थीं। अलकनंदा और भागीरथी नदी के संगम तट पर स्नान करते हुए एक पत्थर पर उन्होंने जैसे ही अपना पैर जमाया तो अचानक फिसल गए। इसके बाद वह गंगा के तेज बहाव में बह गए। यह देख उनकी बेटी और पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगे।आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और संगम पर स्नान कर रहे अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थाना देवप्रयाग पुलिस जल पुलिस श्रीनगर और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। लेकिन देर शाम तक जगराज का कोई पता नहीं चल पाया है। देवप्रयाग थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि देहरादून से एनडीआरएफ की एक 22 सदस्यों की टीम घटनास्थल के लिए निकल चुकी है। यह टीम शुक्रवार सुबह से सर्च अभियान शुरू करेगी।
ताजा न्यूज़
October 4, 2024
October 4, 2024