सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद सहित कुछ और जगहों पर अवैध धर्मांतरण की घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अवैध धर्मांतरण के पीछे बड़े अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हाथ होने की पुष्टि हो रही है। सिंडिकेट धर्मांतरित व्यक्तियों को प्रशिक्षित करके उनके जरिए अवैध धर्मांतरण का कार्य श्रृंखलाबद्ध तरीके से करवा रहा है। दिव्यांग बच्चे, नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं पर इस सिंडिकेट की विशेष नजर रहती है। आर्थिक प्रलोभन भी दिया जा रहा है। अवैध धर्मांतरण के सिंडिकेट का सफाया किया जाना आवश्यक है।सीएम ने मंगलवार शाम आने वाले त्योहारों में शांति, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग चैटिंग ऐप के जरिए किशोर बच्चों के धर्मांतरण की घटना से हम परिचित हैं। एक स्थान पर मूकबधिर बच्चे को अवैध धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया गया। तत्काल सक्रियता से एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो सका। ऐसी एंटी सोशल और एंटी नेशनल घटनाओं को समय रहते नियंत्रित किया जाना बहुत आवश्यक है।सीएम ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए सेफ सिटी परियोजना महत्वपूर्ण है। अगले तीन महीने में लखनऊ सहित सभी 17 नगर निगमों और नोएडा को सेफ सिटी के तौर पर विकसित किया जाए। अगले चरण में सभी मुख्यालय के नगरीय निकायों को सेफ सिटी योजना से जोड़ा जाएगा। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से शहरों की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है। अंतरविभागीय समन्वय के साथ कन्वर्जेंस के जरिए वित्तीय प्रबंधन करते हुए सभी शहरों को ‘सेफ सिटी’ के रूप में विकसित किया जाए। अपराध और अपराधियों की बदलती प्रकृति को देखते हुए हर जिले के हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क भी ऐक्टिव रहे।