उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अभी भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार कई इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी अगले सात दिनों तक तेज बारिश के आसार हैं.उत्तराखंड में भी बारिश से हाल बेहाल हैं, यहां पर भी कई जिलों में जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. सीएम धामी ने कहा है कि जिले स्तर पर राहत और बचाव टीमें लोगों की हर संभव मदद करने में जुटी हुई हैं. यहां पर कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा को रोक दिया गया है. प्रशासन ने आदेश जारी करके इसकी सूचना जारी की है कि 30 जून तक दोनों ही पर्वतों की यात्रा पर रोक लगाई गई है. उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ बिजली का कहर भी मचा हुआ है. यहां पर बिजली गिरने से करीब 300 मवेशियों की मौत हो गई है. जिसकी वजह से पशुपालकों को काफी नुकसान हुआ है.
ताजा न्यूज़
September 8, 2024