
रविवार को बारिश दौरान कई जगहों पर भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आईं. इन घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग जख्मी हो गए. रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मोटर मार्ग पर भूस्खलन के मलबे की चपेट में एक वाहन आ गया. वाहन पर मलबा गिरने से उसमें बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई.पुलिस अफसरों के मुताबिक, मृतक का नाम अनिल बिष्ट है और उसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है. वह रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि मलबे की चपेट में दो वाहन आए थे. लेकिन, दूसरे वाहन में कोई सवार नहीं था. दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गएवहीं, दूसरी घटना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वह खेत में रोपाई कर रहा था. मृतक का नाम अभिषेक है. उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. ये घटना उत्तरकाशी जिले की कंडियाल की है. बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन लोग घायल भी हुए हैं. तीन में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को इलाज के लिए देहरादून रेफर किया गया है.बताया जा रहा है कि प्रदेश में गंगा सहित कई नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, भूस्खलन की वजह से कई जगहों पर सड़क बंद होने से यातायात प्रभावित हुआ है. वहीं, प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौसम और बारिश से हुए नुकसान का(आपदा प्रबंधन) के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य अफसरों से जानकारी ली है. उन्होंने अलग-अलग जिलों से बिगड़ते मौसम को देखते हुए राहत एवं बचाव के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.धामी ने केदारनाथ धाम यात्रा के बारे में भी अफसरों से जानकारी प्राप्त की है. साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की है कि अगर मौसम खराब है तो यात्रा रोक दें.