
Smiling teenage girl is holding umbrella in rain. Nikon D810
उत्तराखंड में अगले 5 दिन भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने अगले 3 दिन प्रदेश में आंधी तूफान को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है।मौसम के रेड अलर्ट के मद्देनजर सभी लाइन विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई तो कहीं बादल छाए रहे।। मानसून ने कुमाऊं और गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों को कवर कर लिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा।मौसम केंद्र निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मानसून उत्तराखंड पहुंच गया है। अब हरिद्वार जिले के आसपास के इलाकों को कवर करना बाकी है। अगले 1 सप्ताह अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 30 जून तक नैनीताल, चंपावत पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।