केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परतों को लेकर बवाल उबाल पर है तो अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला गर्भगृह में पवित्र शिवलिंग पर नोट उड़ा रही है। मंदिर के पुरोहित भी महिला को नहीं रोक रहे हैं और आराम से पूजा करवा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।बाबा केदार के धाम को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन में घोड़े-खच्चरों पर हो रहे अत्याचार से लेकर मंदिर के भीतर नाचते हुए नोट उड़ाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। रविवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक महिला शिवलिंग पर नोट उड़ाते हुए दिखाई दे रही है।तीर्थपुरोहित उस महिला को रोकने की बजाय पूजा करवा रहे हैं। पुजारियों ने ना तो उस महिला को रोका और ना ही वीडियो बनाने वाले को। गर्भगृह में वीडियो और फोटोग्राफी की सख्त मनाही है।
सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या लोग बाबा के दर पर आशीर्वाद लेने के लिए नहीं बल्कि रील बनाने और सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए जा रहे हैं? मंदिर के गर्भगृह में इस तरह से केदार पर नोट उड़ाना और पुजारियों की चुप्पी से सवाल खड़ा होता है कि क्या नियम सिर्फ आम लोगों के लिए ही हैं? संपन्न लोगों या भारी दान देने वाले लोगों के लिए कोई नियम नहीं है?