मौसम विभाग ने 18 से 21 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बौछारें और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। प्रचंड गर्मी और उमस से जूझते लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। यदा-कदा बारिश के छींटे लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद दिला रहे हैं।मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 21 जून तक होने वाली बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती। मौसम विभाग के अनुसार 18 जून से प्री मानसून की फुहारे पड़ेगी। जबकि 25 जून को मानसून उत्तराखंड पहुंच जाएगा। मानसून आने से पहले प्री मानसून बारिश से कुछ राहत दे सकता है।