देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार (16 जून 2023 को) 6 राज्यों के पुलिस और तमाम अर्धसैनिक बल अफसरों का मेला लगा रहा. वजह थी यहां राज्य में स्थित धर्मनगरी हरिद्वार में अगले महीने शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा का मेला. जिसमें इस बार 4 करोड़ से भी ज्यादा शिवभक्त श्रृद्धालु-कांवड़ियों के पहुंचने का अनुमान है. 4 जुलाई से शुरु होने वाली यह भव्य और विशाल एतिहासिक कांवड़ यात्रा 15 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी. हरिद्वार सी पवित्र धर्मनगरी में इन भक्तों के उमड़ने वाले जन-सैलाब और स्थानीय बाशिंदों को, को हर सहूलियत प्रदान करके उन्हें हर समस्या से कैसे निजात दिलाई जा सके? इसी सवाल के जवाब की माथापच्ची में पुलिस अफसरों का यह मेला लगा था.इन तमाम तथ्यों की पुष्टि शुक्रवार शाम बैठक के तुरंत बाद टीवी9 से विशेष बातचीत में, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक आईपीएस अशोक कुमार ने दी. डीजीपी ने कहा, “बैठक में हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के सहित उत्तराखंड पुलिस व राज्य के अन्य सभी जरूरी महकमो के आला-अफसर तो मौजूद थे ही. विशेषकर इस बैठक में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन को मजबूत बनाए रखने के लिए, यूपी, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), रेलवे सुरक्षा बल, आसूचना ब्यूरो अधिकारियों ने वर्चुअल (ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग) तरीके से हिस्सा लिया.”डीजीपी उत्तराखंड के मुताबिक इस विशेष इंतजामी बैठक को नाम दिया गया था, 18वीं अन्तर्राज्यीय व अंतरइकाई समन्वय बैठक. इसका आयोजन उत्तराखंड राज्य पुलिस मुख्यालय (राजधानी देहरादून) परिसर में किया गया था. बैठक का संचालन किया उत्तराखंड पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) तृप्ति भट्ट ने. डीजीपी के मुताबिक इस बार के कांवड़ मेला/यात्रा में कुम्भ/ अर्धकुम्भ से भी ज्यादा श्रृद्धालुओं के पहुंचने का ठोस अनुमान है. अपने आप में यह भीड़ या श्रृद्धालुओं का जन-सैलाब एक रिकार्ड कायम कर सकता है. चूंकि यह यादगार पवित्र मेला हरिद्वार में आयोजित होने वाला है. इसलिए इस बैठक में सबसे पहले हरिद्वार के ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने, तैयारियों का प्रजेंटेशन रखा.