उत्तरकाशी जिले के पुरोला इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यापारियों का शहर छोड़ना जारी है। नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश के बाद उपजे सांप्रदायिक तनाव की वजह से खास समुदाय के कई व्यापारियों ने शहर छोड़ दिया। इसमें भरतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी शामिल हैं। तकरीबन 25 साल से कस्बे में रह रहे भाजपा पदाधिकारी मोहम्मद जाहिद ने बुधवार की रात अपनी कपड़े की दुकान खाली कर परिवार और सामान के साथ पुरोला छोड़ दिया।
बीजेपी के ऐक्टिव मेंबर जाहिद तीन साल पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें 3 फरवरी 2023 को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उत्तरकाशी जिला इकाई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।खबर की पुष्टि करते हुए भाजपा की अल्पसंख्यक इकाई के प्रदेश अध्यक्ष इंजार हुसैन ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में हमारी इकाई के अध्यक्ष के रूप में जाहिद ने मुझे एक हफ्ते पहले फोन किया था। मैंने उन्हें हमारी पार्टी कार्यसमिति की बैठक में आने और वरिष्ठ नेताओं के साथ मामले पर चर्चा करने के लिए कहा लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।बता दें कि मुसलमानों की 30 से ज्यादा दुकानें पिछले महीने से बंद हैं। बीते दिनों उनकी बंद दुकानों पर पोस्टर लगे मिले थे, जिस पर उन्हें महापंचायत से पहले अपनी दुकान और शहर छोड़ने के लिए कहा गया था, वरना परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ गुरुवार को सभी पक्षों के साथ शांति बैठक की। सर्किल अधिकारी, बरकोट, सुरेंद्र भंडारी, ने कहा कि हम शांतिपूर्ण समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है ताकि वे अपनी दुकानें फिर से खोल सकें।