उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में सोशल मीडिया पर एक धार्मिक पोस्ट डाले जाने के बाद से कुछ दिनों से माहौल गर्म है। शहर का माहौल खराब करने वाले असामाजिक और अराजक तत्वों के खिलाफ काशीपुर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मामले में जिला एसपी ने शहर की फिजा खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की बात कही है।एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक स्थानीय युवक गगन काम्बोज ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी। इसमें दुसरे समुदाय के लोगों द्वारा आपत्ति प्रकट किए जाने पर गगन के विरुद्ध कार्रवाही की गई। काउंसलिंग के बाद गगन ने उक्त पोस्ट पर खेद प्रकट करते हुए डिलीट कर दिया था। एसपी ने बताया कि पोस्ट डिलीट होने और खेद प्रकट करने के बाद भी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों द्वारा फेसबुक और इस्टाग्राम पर अलग-अलग आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए।एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पोस्ट डालने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को भी बुलाकर, नियमानुसार उनकी भी काउंसलिंग की गई। पुलिस ने पोस्ट डिलीट करवाकर उन्हें भविष्य में इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट न करने के संबंध में हिदायत दी। एसपी ने बताया कि इन सबके बाद भी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों द्वारा अलग-अलग आईडी बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत वाट्सअप पर लगातार गाली गलौज की जा रही है।एसपी के मुताबिक इस दौरान सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी और आपत्तिजनक चीजें प्रसारित कर कानून व्यवस्था खराब की जा रही है। जिस पर सभी युवकों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में धारा 153ए/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर साइबर सैल को सभी अभियुक्तों की आईपी एड्रेस उपलब्ध करने के लिए कहा गया है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों को कतई नहीं छोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे 12-13 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।