उत्तरकाशी के पुरौला से एक और युवती गायब हो गई है. 19 साल की युवती 2 जून से लापता है. 6 दिन बीत जाने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल सका है. बेटी के लापता होने के अगले ही दिन 3 जून को पिता ने FIR दर्ज करा दी थी. वहीं जानकारी मिली है कि युवती एक मुस्लिम युवक से बात करती थी. पिता के मोबाइल से एक मुस्लिम युवक से बातचीत की जानकारी सामने आई है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. वहीं लोगों को शक है कि ये लव जिहाद का ही मामला है.वहीं इसे पहले हुए लव जिहाद के मामले के बाद स्थानीय लोगों ने चेतावनी भरे पोस्टर्स लगा कर 15 जून तक मुसलमान दुकानदारों को मकान-दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. इस धमकी से डरकर मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने अब तक आधा दर्जन दुकानें खाली कर दी हैं. दुकान और मकान खाली कर ये परिवार पुरौला जा रहे हैं. जो परिवार छोड़कर जा रहे हैं उनका कहना है कि हमे से कुछ को मकान मालिकों ने घर छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया और कुछ माहौल के डर से छोड़कर जा रहे हैं.उत्तरकाशी में महापंचायत में पुरौला विधायक दुर्गेश लाल ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं लेकिन किसी को रहना है तो तरीके से रहें नहीं तो हमें कुछ न कुछ कदम तो उठाना ही पड़ेगा. लव जिहाद जैसे काम करने वाले लोगों को समझना चाहिए कि यदि हमारे समाज के लोग भी उनकी बहन बेटियों के साथ ऐसा करने लगे तो उन्हें कैसा लगेगा?