उत्तराखंड के विवादित भाजपा नेता पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर के विधायक उमेश कुमार के बीच जुबानी जंग अब कुश्ती के अखाड़े तक पहुंच गई है। पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच की यह जंग सोशल मीडिया में खासी चर्चाओं में है। आलम यह है कि दोनों एक दूसरे के माता-पिता तक को बीच में घसीट कर गडरिया रहे हैं। इन नेताओं की भाषा सुनकर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं और इनके जनप्रतिनिधि होने का मजाक उड़ा रहे हैं। एक वीडियो में तो चैंपियन यहां तक कहते देखे जा सकते हैं कि अगर उमेश कुमार उनके सामने आ जाएं तो वह एक थप्पड़ मार कर उन्हें जमीन पर लिटा देंगे।खानपुर से पूर्व में विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में रहे हैं। राजसी वैभव और विधायकी का रौब दिखाते हुए चैंपियन के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहे हैं। यहां तक की उत्तराखंड के लोगों को अभद्र भाषा बोल कर अपमानित करने के मामले में भी चैंपियन सुर्खियों में रहे। वहीं खानपुर से निर्दलीय जीते विधायक उमेश कुमार चैंपियन को कहीं भी बख्शने के मूड में नहीं दिखाई देते हैं। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ इन दोनों नेताओं में लगी रहती है और इसी होड़ में यह लोग एक दूसरे पर छींटाकशी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो देखकर लोग अचरज कर रहे हैं कि यह दोनों जनता के नेता है। जब इनकी अपनी जुबान पर काबू नहीं है तो भला जनता को यह कैसे नसीहत देंगे।
ताजा न्यूज़
October 4, 2024
October 4, 2024