उत्तरकाशी शहर में मुस्लिम व्यापारियों को 15 जून तक अपनी दुकानें खाली करने की धमकी देने वाले पोस्टर लगाए गए हैं. ‘देवभूमि रक्षा अभियान’ द्वारा लगाए गए पोस्टर में कहा गया है कि लव जिहादियों को यह जानकारी दी जाती है कि 15 जून को होने वाली महापंचायत से पहले अपनी दुकानें खाली कर दें. यदि तुम्हारे द्वारा ऐसा नहीं किया जाता तो वह वक्त पर निर्भर करेगा.”दरअसल, उत्तरकाशी जिले में पिछले कुछ दिनों से तनाव का माहौल है. पिछले महीने अल्पसंख्यक समुदाय के युवक सहित दो लोगों ने एक 14 वर्षीय हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया था. मामले ने जब तूल पकड़ा तो आनन-फानन में पुलिस ने उबेद खान (24) जो कि एक स्थानीय दुकानदार है और जितेंदर सैनी (23) जो कि मैकेनिक है, को 27 मई को गिरफ्तार कर लिया था.हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि यह ‘लव जिहाद’ का मामला है. इसी को लेकर खूब हंगामा भी किया गया था, तभी से उत्तरकाशी शहर में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने यह भी कहा कि पोस्टर सोमवार को ही हटा दिए गए थे और उन्हें चिपकाने वालों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है. उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा, “हमने इन पोस्टरों को हटा दिया है और इन्हें चिपकाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर रहे है.” स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुरोला मुख्य बाजार में करीब 650-700 दुकानें हैं और इनमें से करीब 30-40 दुकानें मुस्लिम चलाते हैं,
पुरोला एसडीएम देवानंद शर्मा ने कहा कि किसी भी व्यापारी भाई को घबराने की जरूरत नहीं है. कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है. हम शहर में शांति की अपील लोगों से कर रहे हैं. साथ ही उनसे कह रहे हैं कि वह लोग सद्भाव बनाकर रखें. वहीं पुरोला व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृज मोहन चौहान ने कहा कि लड़की के अपहरण की घटना को हम हल्के में नहीं ले रहे हैं. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.