उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में गुरुवार को एक जीप और ट्रेलर ट्रक की भिडंत में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीनधारा के समीप श्रीनगर की ओर जा रही बोलेरो जीप ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर ट्रक से जा भिड़ी।उन्होंने बताया कि हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को देवप्रयाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय बोलेरो जीप में हलवाई सवार थे, जो पीलीभीत से श्रीनगर काम करने जा रहे थे। मृतकों की पहचान सोहन सिंह पुंडीर और रमेश के रूप में हुई है।