राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कल गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि देश की सीमाओं पर दुश्मनों के खिलाफ अपनी ताकत दिखाने की जगह हम आपस में ही लड़ रहे हैं. भागवत ने नागपुर में आयोजित ‘संघ शिक्षा वर्ग’ (IAS कैडर्स के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग कैंप) के विदाई समारोह में बोलते हुए कहा, देश के हर किसी नागरिक को भारत की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए.मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट और बाद में कोरोना वायरस महामारी के संकटपूर्ण समय भारत ने सभी देशों के बीच शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज में धर्म और पंथ से लेकर कई तरह के विवाद बने हुए हैं.संघ प्रमुख भागवत ने सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कहा, “हम बॉर्डर्स पर बैठे दुश्मनों को अपनी ताकत नहीं दिखा रहे, बल्कि हम आपस में ही लड़ रहे हैं. ऐसा करते वक्त हम भूल जा रहे हैं कि हम एक देश की तरह हैं.”भागवत ने कहा, हालांकि वे लोग तो बाहर चले गए. अब तो हर कोई अंदर के ही लोग हैं. फिर भी इनमें से कुछ इनके (बाहरी लोगों के) प्रभाव में हैं और वे हमारे लोग हैं… यह समझना होगा. अगर कहीं कोई कमी है तो सुधार को लेकर हमारी जिम्मेदारी है.
ताजा न्यूज़
July 23, 2024