उत्तरकाशी जिले के पुरोला में नाबालिग को भगा ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। नाराज लोग गांव-गांव से ढोल और नगाड़ों के साथ अपने घरों से निकले और मोरी बैंड पर जाम लगाया। कथित लव जिहाद के मामले में लोगों का गुस्सा देखते हुए मुस्लिम समुदाय के 42 दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर रातोंरात भाग गए हैं।पुरोला में नगर पंचायत क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा को भगा कर ले जाने का मामला शांत नहीं हो रहा है। एकजुट हो कर लोगों ने समुदाय विशेष के लोगों को बाजार से दुकानें खाली करने की चेतावनी भी दी है। बता दें कि शुक्रवार को दोपहर के समय उवेद खान पुत्र अहमद और उसका साथी जितेंद्र सैनी नाम के युवक खरसाड़ी क्षेत्र की एक कक्षा नौ की नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला कर भगा कर ले जा रहे थे।यह छात्रा पढ़ाई करने के लिए पुरोला में अपने मामा के घर पर रहती थी। दोपहर के समय दोनों युवक छात्रा को शादी का झांसा देकर विकासनगर लेकर भागने की फिराक में थे। ये दोनों छात्रा को नौगांव मोटरमार्ग के पेट्रोल पंप के पास से टेम्पों में ले गए। तभी परिजनों और स्थानीय लोगों की नजर इन पर पड़ी और शक हुआ तो इन्हें रोककर पूछताछ की। बात खुलने पर लोगों ने इन दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया।तब से मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों के खिलाफ पुरोला उबल रहा है। इन लोगों को पुरोला छोड़ने की चेतावनी देते हुए लोगों कहा था कि आरोपित विशेष समुदाय के व्यापारी युवाओं के साथ ही अन्य मुस्लिम समुदाय के बाहरी व्यापारी पुरोला छोड़ कर यहां से चले जाएं। यदि वे पुरोला में रहते हैं तो अपनी जिम्मेदारी पर ही रहें। आज एक बार फिर लोग ढोल-नगाड़े लेकर सड़कों पर उतर आए। मोरी बैंड पर मुख्य बाजार में आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।इस दौरान रास्ते के दोनों ओर गाड़ियों की कतारें लग गईं। जाम के कारण लोग बेहाल हो गए लेकिन आंदोलित ग्रामीणों ने एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर समुदाय विशेष के अपराधी किस्म के व्यवसायियों को तत्काल हटाने की मांग की है। आज नगर पंचायत क्षेत्र की दुकानें, होटल और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। आरोपी उबेद खान कुमोला रेाड पर साइकिल रिपेयरिंग का और उसका साथी जितेंद्र सैनी रजाई भरने का काम करता है।