अब तक आपने सड़कों पर लोगों को भिड़ते, मारपीट करते हुए देखा होगा लेकिन क्या नदी के बीच में बोट पर बैठकर चप्पुओं से लड़ते हुए देखा है। ऐसा नजारा ऋषिकेश में देखने को मिला है, जहां राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों के बीच जम कर चप्पुओं से मारपीट हो गयी। विवाद का कारण गो प्रो कैमरे को बताया जा रहा है। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।यह वीडियो ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है। वीडियो में राफ्टिंग गाइड और पर्यटक एक दूसरे पर पैडल (चप्पू) से वार करते दिखाई दे रहे हैं। जबकि इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए एक राफ्ट सवार गंगा में कूद गया।राफ्ट सवार को गंगा में कूदते देख दूसरे गाइड ने पर्यटक को अपनी राफ्ट में बैठाकर उसकी जान बचाई। पर्यटन विभाग के अधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे किसी मामले की शिकायत उनके पास आई ही नहीं है।जानकारी के अनुसार राफ्टिंग के दौरान गाइडों और पर्यटकों के बीच विवाद का असली कारण गो प्रो कैमरा है। इस कैमरे के जरिये राफ्टिंग के दौरान गंगा की लहरों और उसके रोमांच को शूट करने की होड़ पर्यटकों में रहती है।
गाइड पर्यटकों से इस कैमरे से वीडियो शूट करने की एवज में मनमाने पैसे वसूलते हैं। पूर्व में भी इस तरह का विवाद सामने आया था, जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग ने राफ्टिंग के दौरान इस कैमरे के संचालन पर रोक लगा दी है।
एसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने कहा कि ऋषिकेश में कल रिवर राफ्टिंग के दौरान राफ्टरों के बीच हिंसक झड़प की जानकारी मिली है। पुलिस घटना की जांच कर रही है जिसके बाद इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।साहसिक खेल पर्यटन अधिकारी टिहरी खुशाल सिंह नेगी का कहना है कि पर्यटक और गाइडों के बीच राफ्टिंग के दौरान हुई मारपीट के घटना की शिकायत नहीं मिली है। अगर उस मामले में शिकायत मिलती है तो उस गाइड और राफ्ट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।