उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी हो चुके हैं। उत्तराखंड बोर्ड के अंतर्गत 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के परीक्षा फल जारी होते ही अपने-अपने विद्यालयों, जिलों और पूरे प्रदेश में में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के परिवार खुशी से झूम उठे। उत्तराखंड बोर्ड के तहत परीक्षा दे चुके उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।उत्तराखंड के जसपुर उधम सिंह नगर के इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा तनु ने 12वीं कक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। तनु के टॉप करने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है। तनु ने अपने आगामी भविष्य को लेकर कहा है कि, वह आगे चलकर आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश सेवा करेंगी।उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के थोलधर भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कंडी 10 वी के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश मेरिट में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। यह मूल रूप से बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं सुशांत के पिता ध्रुव प्रसाद राजवंशी चिन्यालीसौड़ बाजार में बढ़ई का काम करते हैं, जबकि मां ललिता देवी सामान्य ग्रहणी हैं।