सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में प्रशासन द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों व भारी पुलिस बल के बीच हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के आर्य नगर चौक पर बनी चंदन पीर की मजार को जेसीबी के द्वारा हटा दिया गया। जैसे ही मजार हटाने की सूचना मुस्लिम समुदाय के लोगों को मिली मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध कारगर नहीं रहा और प्रशासन ने मजार को हटवा दिया। सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के हाजी नईम कुरैशी, हाजी मकबूल कुरैशी, पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि जल्दबाजी में कार्रवाई की गयी। वर्षों पुरानी दरगाह है। लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि मजार को लेकर प्रशासन से बातचीत चल रही थी। लेकिन जल्दबाजी में कार्रवाई करते हुए मजार को हटवा दिया गया।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है। मजार को लेकर शुक्रवार को मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल खानपुर विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मिला था। जिससे प्रशासन की और से मजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही गयी थी।