उत्तराखंड में 22 अप्रैल से शुरू हुई चार धाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मौसम खराब होने के बाद भी बाबा केदार के भक्त उनके दरबार पर माथा टेकने को लगातार आतुर नजर आ रहे हैं. केदारनाथ में इस समय मौसम काफी बिगड़ा हुआ है और भारी बर्फबारी हो रही है. यहां पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण आज केदारनाथ यात्रा भी रोक दी गई है.वहीं इस बीच मंगलवार को केदारनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्री आकाश सिंह की तबीयत खराब हो गई. उनकी ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गई. जिस कारण आकाश को सांस लेने में भारी दिक्कत होने लगी. तभी श्रद्धालुओं की मदद के लिए केदारनाथ धाम में तैनात SDRF ने आकाश की मदद कर उसकी जान बचाई.ऑक्सीजन कम होने के बाद पीड़ित चल नहीं पा रहा था. SDRF की टीम ने उन्हें दो ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ स्ट्रेचर पर नीचे उतारा. इसी बीच नीचे उतरते समय रास्ते में ऑक्सीजन का पोर्टेबल सिलेंडर खत्म हो गया था. जिसके बाद बिना देरी किए फौरन वहां मौजूद कांस्टेबल हिमांशु नेगी 400 मीटर दूर गए और एक ऑक्सीजन सिलेंडर लिया. ताकि तीर्थयात्री को ऑक्सीजन की कमी ना हो सके. बाद में आकाश को हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया.
ताजा न्यूज़
December 6, 2024