उत्तराखंड के हरिद्वार के सिडकुल में रहने वाली एक महिला ने प्रेमी के प्यार में पागल होकर अपनी ही पति की हत्या कर दी. दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था. जिसके बाद खुद ही पुलिस के पास जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने मामले में जब गहनता से जांच की तो पूरा मामला खुल गया है. दोनों आरोपियों ने पुलिस को जांच में बताया कि मृतक उनके प्यार में रोड़ा बन रहा था, इसलिए उसे मारने का फैसला किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक हेमेंद्र मूल रूप से शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के गांव धनोरा का रहने वाला था. वो 11 मार्च को लापता हो गया था. यूपी पुलिस को सहारनपुर जिले के बड़गांव में हेमेंद्र का शव मिला था, लेकिन पुलिस ने लावारिस समझकर कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि शहर क सिडकुल इलाके में रहनी वाली रिंकी ने अपने ससुर के साथ थाने पहुंचकर अपने पति हेमेंद्र के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस जांच में हेमेंद्र की पत्नी रिंकी पर ही शक की सुई घूम रही थी. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के फोन डिटेल निकाली. जिसमें एक नंबर सामने आया. जिस पर सबसे ज्यादा बातचीत की गई थी. जिसके बाद जब पुलिस ने उस नंबर की जानकारी निकाली तो वो एक ट्रक ड्राइवर शारूफ का निकला.पुलिस के दोनों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पूछताछ में दोनों ने पति की हत्या की कहानी बयान की. आरोपी पत्नी रिंकी ने बताया कि उसका ट्रक ड्राइवर शारूफ के साथ अफेयर चल रहा था, लेकिन पति को ये बात पता लग गई, और उसने पत्नी के बाहर आने जाने फोन पर बात करने पर रोक-टोक शुरू कर दी.इस सबसे तंग आकर रिंकी ने पति को मारने की प्लानिंग कर डाली. पति-पत्नी ने हेमेंद्र को भगवानपुर एरिया में बुलाया. यहां पहले हेमेंद्र को शराब पिलाई गई और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. किसी को शव ना मिले इसलिए उन्होंने शव को सहारनपुर जिले के बड़गांव में एक नदी में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि सिडकुल दोनों पति-पत्नी फैक्ट्री में काम करते थे.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024