उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. राज्य के 13 में से 11 जिले वायरस की जद में आ चुके हैं. बीते दिन यानी 10 अप्रैल को 71 नए संक्रमित पाए गए हैं. अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 147 हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित जिला देहरादून पाया गया है. यहां अकेले 44 संक्रमित मरीज हैं. जिसके बाद से ही राज्य में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ.वहीं, राज्य में कोरोना मॉक ड्रिल में व्यवस्थाओं की पोल खुलते ही प्रशासन की भी नींद टूट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार समेत अन्य जिला अस्पतालों में कहीं ऑक्सीजन प्लांट बंद मिले तो कहीं वेंटिलेटर ठप मिले. नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानी सीएचसी में तैनात डॉक्टर और उनकी डॉक्टर पत्नी संक्रमित मिले हैं. वहीं, सिविल अस्पताल में भी एक मरीज की रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.