कॉर्बेट नेशनल पार्क से तीन और बाघ राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। तीनों बाघों को कालागढ़ के जंगल से ले जाया जाएगा, इससे पहले 2 साल पूर्व बिजरानी और ढेला से बाघ व बाघिन को राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजा गया था।दरअसल राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर धौलखंड क्षेत्र में वर्षों से दो बाघ ही थे, वहां बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से दो बाघिन व तीन बाघ भेजे जाने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण यानी कि एनटीसीए ने एक योजना तैयार की थी। जिसके अंतर्गत 24 दिसंबर वर्ष 2020 को बाघ व 8 जनवरी वर्ष 2021 को एक बाघिन को कॉर्बेट से रेस्क्यू कर राजाजी टाइगर रिजर्व भेजा गया।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024