विधानसभा के भीतर और बाहर सरकार को घेरने की रणनीति के तहत विपक्षी दल आज पूरी तरह से हमलावर रहा। प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे विधायकों को देखकर सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद ही उनसे मिलने के लिए वहां पहुंच गये।भराड़ीसैंण में आज से बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र के दौरान विपक्ष के नेता और विधायक भवन के बाहर सीढ़ियों पर धरना देने बैठ गये। विपक्ष के विधायकों द्वारा राज्य में हुए भर्ती घेाटालों, बढ़ती बेरोजागारी, भ्रष्टाचार, युवाओं की नौकरियों को बेचने, अंकिता भंडारी हत्याकांडा में वीआईपी के नाम के खुलासे, बढ़ती महंगाई, युवाओं पर लाठीचार्ज, बिगड़ती कानून व्यवस्था और जोशीमठ मामले में सरकार की उदासीनता का आरोप लगाते हुए धरना दिया गया।जिस समय विपक्ष के विधायक बाहर धरना दे रहे थे तभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा भवन से बाहर आए। जब उन्होंने विधायकों को धरने पर बैठे देखा तो वे खुद ही उनसे मिलने के लिए उनके पास पहुंच गये। सीएम धामी के साथ संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली भी थे।
उधर सदन के भीतर भी कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जम कर हंगामा किया। विपक्ष इस दौरान अंकिता भंडारी को न्याय दो, गरीबों का शोषण बंद करो, जुमलेबाजों की सरकार नहीं चलेगी जैसे नारे लगाता रहा। हालांकि इस हंगामे के दौरान राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पढ़ना जारी रखा।